29 जुलाई,मयूर स्कूल की ओर से ऑनलाइन सह शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी हैं। इसमें विद्यार्थी उत्साह से भाग ले रहे हैं।गुरुवार को अंतर सदनीय कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक जिसमें बच्चों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा की लोक कथाओं का वाचन किया। विद्यार्थियों ने तेनालीराम, विक्रम-बेताल, चाणक्य, फूटा घड़ा ,डमरु बजता है और भी अन्य मूल्यों व आदर्शों से जुड़ी कथाओं का प्रभावी वाचन किया। विद्यार्थियों ने सधी हुई शैली में संवाद किया। संवाद के दौरान उनके हाव-भाव भी प्रभावी रहे। जिसका परिणाम निम्न है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रणथम्भौर सदन,
द्वितीय चित्तौड़गढ़ सदन, तृतीय मेहरानगढ़ सदन और चतुर्थ कुंभलगढ़ सदन रहा।