दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को विद्यालय में “गांधी विचार कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्शों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था।
कार्यशाला में प्रसिद्ध वक्ताओं श्रीमान रास बिहारी गौड़, डॉ. अनंत भटनागर, श्री पराग मांडले तथा शेफाली मार्टिन्स ने गांधीजी के सिद्धांतों—सत्य, अहिंसा, स्वावलंबन और सरल जीवन—पर अपने प्रेरणादायक विचार रखे।
विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और गांधीजी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।








