HINDI RECITATION (I-II) 2025

कक्षा पहली और दूसरी के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में हिंदी कविता पाठ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भाषा के प्रति रुचि पैदा करना, उच्चारण में स्पष्टता लाना और आत्मविश्वास विकसित करना था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सस्वर एवं सामूहिक रूप से विभिन्न हिंदी बाल कविताओं का उत्साहपूर्वक वाचन किया। इनमें नानी की कहानी, हाथी, जल्द बड़े हो जाओगे, पुस्तक, अच्छे-अच्छे काम करें, बहुत हुआ, मेरे साथी, जंगल का मोर, उलझन, शेर की बारात और मेहनत के रंग जैसी बाल कविताएँ शामिल थीं।

बच्चों ने स्वर में कविताओं का पाठ कर माहौल को आनंदमय बना दिया। उनके उत्साह और प्रस्तुति से यह स्पष्ट हुआ कि कविता बच्चों के मन में कल्पनाशीलता और सकारात्मक भावनाओं का संचार करती है।