दिनांक 29.08.2025 को विद्यालय में
अंतर्सदन संस्कृत-श्लोक-चक्रव्यूह: प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें
चारों सदनों के 12 विद्यार्थियों ने भाग
लिया । प्रतियोगिता में चित्रों पर आधारित श्लोक-श्रावण, सामान्य-ज्ञान, संस्कृत चलचित्र एवं
संगीत, संस्कृत पहेलियां, स्थानों के प्राचीन संस्कृत नाम, विभिन्न संस्थाओं के
संस्कृत आदर्श वाक्य आदि अनेक उत्साह वर्धक, ज्ञान वर्धक व मनोरंजक राउंड्स का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि व आत्मविश्वास विकसित करना था।
संपूर्ण प्रतियोगिता का
संचालन शिक्षक जयदेव एवं श्वेता आर्या ने
संस्कृत -भाषा में ही किया।
मेहरानगढ़ सदन ने प्रथम , रणथम्भोर सदन
ने द्वितीय ,
कुंभलगढ़
सदन ने तृतीय तथा चित्तौड़गढ़ सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।