कक्षा 3 -5 तक के
विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदन हिंदी कहानी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने निम्न
प्रस्तुतियाँ दी
1. काली बाई: गुरुभक्त, वीर, भील आदिवासी शिष्या
जिसने अपने गुरु को अंग्रेजों के अत्याचार से बचाने के लिए अपने प्राणों की बलि दे
दी l ऐसी अनकही कहानी जिसका
इतिहास कम ही लोगों को पता है l
2. खेजड़ली की बेटी :
जोधपुर के खेजड़ी गांव की प्रसिद्ध घटना जिसमें अमृता देवी ने पेड़ों को बचाने के
लिए अपने प्राण दे दिए l
3. शेखचिल्ली : गुदगुदाने
वाला किस्सा
4. मालगुडी डेज : आर.के
नारायण द्वारा लिखित Malgudi days की कहानी The
Hero का मंचन किया गया जो कि हमारे दैनिक जीवन को दर्शाती है l हमें हमारे बचपन की याद
दिलाती है l
प्रतियोगिता में
चित्तौड़गढ़ सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः
रणथंभौर मेहरानगढ़ सदन रहे।