कक्षा 3-5 तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय हिंदी कहानी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने निम्न प्रस्तुतियाँ दी
1. वीर शिवाजी शिवाजी की वीरता व आदिल शाह के खिलाफ़ विद्रोह का बखूबी मंचन किया गया।
2. पन्नाधाय - साहसी व स्वामिभक्त पन्नाधाय के बलिदान का बहुत ही
भावनात्मक मंचन किया गया ।
3. हिरण्यकश्यप मर्डर केस वर्तमान समाज पर व्यंग्य करते हुए कलयुग की झलक प्रस्तुत की गई, जिसमें भगवान को भी कटघरे में खड़ा कर दिया गया।
4. कालिदास मंचन किया गया । महामूर्ख से विद्वान बनने तक की यात्रा का उत्तम
प्रतियोगिता में रणथंभौर सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः चित्तौड़गढ़ व मेहरानगढ़ सदन रहे।