IH Hindi Story Enactment (III-V)

कक्षा 3-5 तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय हिंदी कहानी मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

जिसमें बच्चों ने निम्न प्रस्तुतियाँ दी

 

1. वीर शिवाजी शिवाजी की वीरता आदिल शाह के खिलाफ़ विद्रोह का बखूबी मंचन किया गया।

 

2. पन्नाधाय - साहसी स्वामिभक्त पन्नाधाय के बलिदान का बहुत ही

 

भावनात्मक मंचन किया गया

 

3. हिरण्यकश्यप मर्डर केस वर्तमान समाज पर व्यंग्य करते हुए कलयुग की झलक प्रस्तुत की गई, जिसमें भगवान को भी कटघरे में खड़ा कर दिया गया।

 

4. कालिदास मंचन किया गया महामूर्ख से विद्वान बनने तक की यात्रा का उत्तम

 

प्रतियोगिता में रणथंभौर सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे तीसरे स्थान पर क्रमशः चित्तौड़गढ़ मेहरानगढ़ सदन रहे।