Hindi Recitation I & II

बुधवार, दिनांक 28 अगस्त 2024 को कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों का ‘समूह कविता पाठ’ आयोजित किया गया | इसमें कक्षा प्रथम व द्वितीय के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | ‘जल्द बड़े हो जाओगे’, ‘नानी की कहानी’,‘गोरैया’, ‘पांच बाते’ आदि मनोरंजक कवितओं के द्वारा बच्चों ने सेहतमंद भोजन, पर्यावरण को साफ़ रखना क्यों जरूरी हें.. आदि विषयों के महत्व को समझाया |